75 विद्यार्थियों को मिली छात्रवृत्ति…ओके
एक फोटो- 1 – छात्रवृत्ति का वितरण करते मुखियासोनाहातू. उत्क्रमित मध्य विद्यालय मारांगकिरी में आयोजित एक सादे समारोह में विद्यार्थियों के बीच छात्रवृत्ति की राशि का वितरण किया गया. मुखिया मुकंुद सिंह मुंडा ने स्कूल के 75 विद्यार्थियों के बीच 50,500 रुपये की छात्रवृत्ति बांटी. मौके पर अभिभावकों से बच्चों को नियमित रूप से स्कूल […]
एक फोटो- 1 – छात्रवृत्ति का वितरण करते मुखियासोनाहातू. उत्क्रमित मध्य विद्यालय मारांगकिरी में आयोजित एक सादे समारोह में विद्यार्थियों के बीच छात्रवृत्ति की राशि का वितरण किया गया. मुखिया मुकंुद सिंह मुंडा ने स्कूल के 75 विद्यार्थियों के बीच 50,500 रुपये की छात्रवृत्ति बांटी. मौके पर अभिभावकों से बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने व घर के आसपास सफाई रखने की अपील की गयी. समारोह में प्रधानाध्यापक संदीप कुमार दत्त, जगदेव उरांव, रूकमणि देवी, सीआरसी झरिया महतो, बसंत महतो, मधु हजाम, अक्षय महतो, देवेंद्र महतो, संतोष महतो, गीता देवी, रेणुका देवी आदि उपस्थित थे.