profilePicture

सनातन नवयुवक संघ का ड्रा निकला

रांची. सनातन नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति हिनू की ओर से सहयोग राशि कूपन का ड्रा निकाला गया है. विज्ञप्ति के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार जिनका ड्रा निकला है वे अपना कूपन, एक फोटो व पहचान पत्र के साथ पूजा पंडाल के समक्ष कार्यालय से सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 7:02 PM

रांची. सनातन नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति हिनू की ओर से सहयोग राशि कूपन का ड्रा निकाला गया है. विज्ञप्ति के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार जिनका ड्रा निकला है वे अपना कूपन, एक फोटो व पहचान पत्र के साथ पूजा पंडाल के समक्ष कार्यालय से सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे के बीच पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं. बंपर प्राइज कूपन नं 25439 व प्रथम 18003 को मिला है. द्वितीय 16139, तृतीय 18836, चतुर्थ 13705 , पंचम 15839, 11446, 11207, व 13597 को मिला है. सांत्वना पुरस्कार 439 को मिला है. 15 दिसंबर 2014 के बाद पुरस्कार नहीं मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version