40 लोग आजसू में शामिल

कुडू (लोहरदगा). आजसू पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस छोड़ कर सुंदरू व लावागाई के 40 लोगों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. आजसू का दामन थामने वालों में असलम खान, महेश्वर लोहरा, मुश्तफा राय, जकरूदीन राय, कलीम राय, भोटे राय, जमील खान, अमील खान, कुइस राय, अजमुद्दीन राय, लावागाई से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 8:02 PM

कुडू (लोहरदगा). आजसू पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस छोड़ कर सुंदरू व लावागाई के 40 लोगों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. आजसू का दामन थामने वालों में असलम खान, महेश्वर लोहरा, मुश्तफा राय, जकरूदीन राय, कलीम राय, भोटे राय, जमील खान, अमील खान, कुइस राय, अजमुद्दीन राय, लावागाई से समलू खां, जुल्फेकार खां, वाहिद खां, रज्जाक खां, आलम खां, सहबाज खां समेत अन्य शामिल है. सभी को प्रत्याशी कमल किशोर भगत, केंद्रीय सचिव लाल गुड्डू नाथ शाहदेव, सलीम अमीर, कलीम खान, रमेश बैठा ने माल्यार्पण कर स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version