यीशु का प्रतिनिधि होना बड़ी जिम्मेवारी : बिशप मास्करेन्हास
फोटो सुनील – संत अलबर्ट कॉलेज में 21 ब्रदर्स को रीडर व 16 को एकोलाइट का अधिकार मिलासंवाददाता रांची संत अलबर्ट कॉलेज में गुरुवार को 21 धर्मबंधुओं को रीडर व 16 ब्रदर्स को एकोलाइट का अधिकार दिया गया. इस मौके पर ऑग्जीलरी बिशप थियोडोर मास्करेन्हास ने कहा कि यीशु का प्रतिनिधि होना गौरव व जिम्मेवारी […]
फोटो सुनील – संत अलबर्ट कॉलेज में 21 ब्रदर्स को रीडर व 16 को एकोलाइट का अधिकार मिलासंवाददाता रांची संत अलबर्ट कॉलेज में गुरुवार को 21 धर्मबंधुओं को रीडर व 16 ब्रदर्स को एकोलाइट का अधिकार दिया गया. इस मौके पर ऑग्जीलरी बिशप थियोडोर मास्करेन्हास ने कहा कि यीशु का प्रतिनिधि होना गौरव व जिम्मेवारी की बात है. इस कार्य को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है. इस मौके पर फादर जेपी पिंटो, फादर सुशील टोप्पो, फादर लुकस तिर्की, फादर डेविड बाड़ा, फादर भूषण बाड़ा व अन्य उपस्थित थे.जिन्हें रीडर का अधिकार मिला ब्रदर पौलुस, ब्रदर सुरंजन, ब्रदर जेवियर, ब्रदर प्रकाश, ब्रदर प्रदीप, ब्रदर इग्नासियुस, ब्रदर हारूण,ब्रदर अनूप, ब्रदर दीपचंद्र, ब्रदर रॉबर्ट, ब्रदर सुनील, ब्रदर अशोक, ब्रदर जियोर्जिश, ब्रदर शांतिप्रकाश, ब्रदर रोहित, ब्रदर डार्विन, ब्रदर लॉरेंस, ब्रदर टोनी, ब्रदर थॉमस, ब्रदर लॉरेंस व ब्रदर बिबिन.जो एकोलाइट बनेब्रदर वाल्टर, ब्रदर जॉन, ब्रदर अविनाश, ब्रदर पैट्रिक, ब्रदर आरोक्य, ब्रदर अजय, ब्रदर सौमसन, ब्रदर संदीप,ब्रदर जेवियर, ब्रदर राजेन, ब्रदर एलेक्सिस, ब्रदर विपिन, ब्रदर जोहन, ब्रदर विनोद, ब्रदर धर्मा व ब्रदर प्रवीण.