एनआइबीएम के छात्रों का चयन
फोटो हैरांची. हरिओम टावर व श्री साईं टावर स्थित एनआइबीएम के विद्यार्थियों का चयन आइबीपीएस पीओ व क्लर्क के साक्षात्कार के लिए हुआ. इनमें नमीता, नेहा रूपम, नेहा साहु, नितेश कुमार, प्रभात कुमार, रंजू कुमार, ऋचा पिरिधिया, सरिता रानी, सौरभ लोहिया, सुधा कुमारी, सुमित्रा, विशाल कुमार, विवेश कुमार, दीपिका सिन्हा, बरखा कुमारी, कीर्ति आनंद, ममता, […]
फोटो हैरांची. हरिओम टावर व श्री साईं टावर स्थित एनआइबीएम के विद्यार्थियों का चयन आइबीपीएस पीओ व क्लर्क के साक्षात्कार के लिए हुआ. इनमें नमीता, नेहा रूपम, नेहा साहु, नितेश कुमार, प्रभात कुमार, रंजू कुमार, ऋचा पिरिधिया, सरिता रानी, सौरभ लोहिया, सुधा कुमारी, सुमित्रा, विशाल कुमार, विवेश कुमार, दीपिका सिन्हा, बरखा कुमारी, कीर्ति आनंद, ममता, किरन, मोनिका आदि शामिल हैं. सभी चयनित विद्यार्थियों को संस्थान के निदेशक एमके गुप्ता ने बधाई दी. यहां अनुसूचित जनजाति के स्टूडेंट्स के लिए नि:शुल्क क्लासेज है. एमबीए, आइबीपीएस, बैंकिंग, एसएससी तथा रेलवे की सेपरेट और कंबाइंड बैच (हिंदी तथा अंगरेजी) 24 और 28 नवंबर से शुरू होगी.