विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा…ओके
तस्वीर-01 विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्श के साथ विद्यार्थी. पिपरवार. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, पुरानी राय में गुरुवार को विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. खलारी प्रखंड प्रमुख रेणु देवी ने प्रदर्शनी का उदघाटन किया. मौके पर विद्यार्थियों ने 174 प्रदर्श लगाये. प्रदर्शनी में विकास तिर्की ग्रुप द्वारा बनाया गये मिसाइल के प्रदर्श को […]
तस्वीर-01 विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्श के साथ विद्यार्थी. पिपरवार. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, पुरानी राय में गुरुवार को विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. खलारी प्रखंड प्रमुख रेणु देवी ने प्रदर्शनी का उदघाटन किया. मौके पर विद्यार्थियों ने 174 प्रदर्श लगाये. प्रदर्शनी में विकास तिर्की ग्रुप द्वारा बनाया गये मिसाइल के प्रदर्श को प्रथम, आकाश कुमार के पाचन तंत्र प्रदर्श को द्वितीय तथा पूजा व नाजनी द्वारा बनाये गये मिनरल वाटर प्लांट के प्रदर्श को तृतीय स्थान मिला. प्रधानाचार्य गणेश महतो ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को 22 नवंबर को पुरस्कृत करने की घोषणा की. कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य ओंकार तिवारी, सुनील झा, अनिल सिंह, राजेंद्र महतो, तेजु महतो, राम प्रसाद महतो, सुखदेव महतो, प्रमोद कुमार, आदिती कुुमारी, राजेश्वर सिन्हा, पिंकी सिंह, शिल्पी शर्मा, सरोज बाला आदि ने सहयोग किया.