नागमणि ने बनायी नयी पार्टी
नयी दिल्ली. दिल्ली की आबादी में 30 प्रतिशत की भागीदारी रखनेवाले पूर्वांचल के लोगों के वोट को ध्यान में रखते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने गुरुवार को यहां एक नयी राजनीतिक पार्टी गठित की. नागमणि इससे पहले कई पार्टियां बदल चुके हैं. चतरा के पूर्व सांसद नागमणि ने समरस समाज पार्टी शुरू की. उन्होंने […]
नयी दिल्ली. दिल्ली की आबादी में 30 प्रतिशत की भागीदारी रखनेवाले पूर्वांचल के लोगों के वोट को ध्यान में रखते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने गुरुवार को यहां एक नयी राजनीतिक पार्टी गठित की. नागमणि इससे पहले कई पार्टियां बदल चुके हैं. चतरा के पूर्व सांसद नागमणि ने समरस समाज पार्टी शुरू की. उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी पूर्वाचलियों एवं प्रवासियों के उत्थान के लिए काम करेगी जो उनके अनुसार दिल्ली की आबादी का 80 प्रतिशत हिस्सा है. उन्होंने यह आंकड़ा अपने आतंरिक सर्वेक्षण के आधार पर पेश किये. उन्होंने कहा, ‘लोग हम पर क्षेत्रवाद का आरोप लगा सकते हैं, लेकिन 80 प्रतिशत लोगों के लिए काम करना राष्ट्रवाद है. हम दृढ़ता से उनके लिए काम करेंगे, क्योंकि उनकी बरसों से अनदेखी की गयी है.’ गौरतलब है कि नागमणि अभी तक कम से कम 11 बार पाला बदल चुके हैं.