सेना के अफसरों को उपायुक्त ने सौंपा वोटर आइडी
फोटो विमल देव देंगेसंवाददाता,रांची रांची. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने गुरुवार को 23 इनफेंट्री डिविजन के मेजर जेनरल राजीव एडवर्स एवं डिविजन के अधिकारियों को मतदाता पहचान पत्र सौंपा. मतदाता पहचान पत्र दीपाटोली स्थित कोकरल ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम के दौरान सौंपा गया. इस अवसर पर मेजर जेनरल राजीव एडवर्स ने […]
फोटो विमल देव देंगेसंवाददाता,रांची रांची. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने गुरुवार को 23 इनफेंट्री डिविजन के मेजर जेनरल राजीव एडवर्स एवं डिविजन के अधिकारियों को मतदाता पहचान पत्र सौंपा. मतदाता पहचान पत्र दीपाटोली स्थित कोकरल ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम के दौरान सौंपा गया. इस अवसर पर मेजर जेनरल राजीव एडवर्स ने कहा कि इस लोकतंत्र में सभी को मतदान करने का अधिकार है. हम सभी नन सिविलियन को भी उच्चतम न्यायलय ने मतदान देने का अधिकार दिया है, जिससे हम सैनिकों में काफी हर्ष है. उन्होंने कहा कि हम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के शुक्रगुजार हैं, उन्होंने हमें मतदाता पहचान पत्र बनवा कर मतदान करने का अवसर प्रदान किया है.