पांच साल बाद भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं

रांची : अपहरण एवं हत्या से संबंधित एक मामले के लगभग पांच साल बीतने के बाद भी पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. सीजेएम नीरज श्रीवास्तव की अदालत ने इस मामले को एसएसपी की मासिक बैठक में मॉनीटरिंग करने के लिए रखने का निर्देश दिया है. यह मामला सुखदेवनगर थाना कांड संख्या 105/10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 9:02 PM

रांची : अपहरण एवं हत्या से संबंधित एक मामले के लगभग पांच साल बीतने के बाद भी पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. सीजेएम नीरज श्रीवास्तव की अदालत ने इस मामले को एसएसपी की मासिक बैठक में मॉनीटरिंग करने के लिए रखने का निर्देश दिया है. यह मामला सुखदेवनगर थाना कांड संख्या 105/10 दिनांक 8.2.10 से संबंधित है. अधिवक्ता ओपी गौरव ने जानकारी दी कि अखबार विक्रेता सुरेश प्रसाद भदानी के पुत्र लखन प्रसाद भदानी का अपहरण चार अपराधियों कल्लू, प्रदीप, साधु व संतोष महतो ने राम विलास पेट्रोल पंप के पास से किया था, जिसकी बाद उनकी हत्या कर दी गयी थी. नामजद प्राथमिकी के बाद भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है और न ही इस मामले में अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया जा सका है.

Next Article

Exit mobile version