तीसरे चरण के लिए नामांकन का अंतिम दिन आज
– 17 विधानसभा के लिए अब तक 220 नामांकनरांची. राज्य में तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन शुक्रवार 21 नवंबर को है. आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार तक तीसरे चरण के लिए कुल 220 नामांकन किये गये हैं. कोडरमा में 10, बरकट्टा में 12, बरही में 12, बड़कागांव में […]
– 17 विधानसभा के लिए अब तक 220 नामांकनरांची. राज्य में तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन शुक्रवार 21 नवंबर को है. आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार तक तीसरे चरण के लिए कुल 220 नामांकन किये गये हैं. कोडरमा में 10, बरकट्टा में 12, बरही में 12, बड़कागांव में 13, रामगढ़ में 11, मांडू में 15, हजारीबाग में 17, सिमरिया में 11, धनबाद में 14, गोमिया में 08, बेरमो में 09, ईचागढ़ में 21, सिल्ली में 07, खिजरी में 18, रांची में 12, हटिया में 21 और कांके में 09 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. 22 नवंबर को स्क्रूटनी होगी. 24 नवंबर की शाम नाम वापसी की अंतिम तिथि है.