विचलन वाले भवनों का सर्वे करेगी कमेटी
रांची. नगर निगम राजधानी में बनाये गये व्यावसायिक व निजी भवनों का सर्वे करेगा. सर्वे के दौरान यह देखा जायेगा कि भवन का नक्शा पास है या नहीं. अगर नक्शा पास है, तो नक्शे का विचलन किया गया है या नक्शे के अनुरूप ही भवन का निर्माण किया गया है. नगर विकास विभाग द्वारा गठित […]
रांची. नगर निगम राजधानी में बनाये गये व्यावसायिक व निजी भवनों का सर्वे करेगा. सर्वे के दौरान यह देखा जायेगा कि भवन का नक्शा पास है या नहीं. अगर नक्शा पास है, तो नक्शे का विचलन किया गया है या नक्शे के अनुरूप ही भवन का निर्माण किया गया है. नगर विकास विभाग द्वारा गठित इस कमेटी का अध्यक्ष नगरीय प्रशासन निदेशालय के निदेशक को बनाया गया है. कमेटी में आरआरडीए के उपाध्यक्ष, निगम सीइओ सहित टाउन प्लानर व अभियंताओं को इसका सदस्य बनाया गया है.