मोदी की नेपाल यात्रा के समय से दिल्ली-काठमांडू बस सेवा
नयी दिल्ली. दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) द्वारा अपनी दिल्ली-काठमांडू बस सेवा की शुरुआत उसी समय किये जाने की पूरी तैयारी है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26-27 नवंबर को दक्षेस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए नेपाल के दौरे पर होंगे. डीटीसी का एक दल पहले ही नेपाल पहुंच चुका है, ताकि मार्ग, ठहराव की […]
नयी दिल्ली. दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) द्वारा अपनी दिल्ली-काठमांडू बस सेवा की शुरुआत उसी समय किये जाने की पूरी तैयारी है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26-27 नवंबर को दक्षेस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए नेपाल के दौरे पर होंगे. डीटीसी का एक दल पहले ही नेपाल पहुंच चुका है, ताकि मार्ग, ठहराव की जगहों तथा अन्य आवश्यक ब्योरों पर अंतिम फैसला किया जा सके. डीटीसी प्रवक्ता आरएस मिन्हास ने कहा, ‘हमने पहले ही एक लक्जरी वाल्वो बस हासिल कर ली है, जो इस मार्ग पर परिचालित होगी. इस पहली यात्रा की अस्थायी तिथि 26-27 नवंबर है. राष्ट्रीय राजधानी से काठमांडू का एक तरफ का किराया 2300 रुपये होगा.’ यह सेवा दिल्ली के अंबेडकर स्टेडियम से शुरू होगी और काठमांडू में समाप्त होगी.