धनबाद में अरूप, ढुल्लू, आनंद सहित सात ने परचे भरे
वरीय संवाददाता, धनबाद विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में नामांकन पत्र भरने के दूसरे दिन जिले की छह सीटों के लिए गुरुवार को सात नामांकन दाखिल किये गये. इधर, निरसा से निर्दलीय उम्मीदवार अनिता गोरांई नामांकन दाखिल कर जैसे ही निकलीं, उन्हें समाहरणालय परिसर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन पर एससी एक्ट के […]
वरीय संवाददाता, धनबाद विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में नामांकन पत्र भरने के दूसरे दिन जिले की छह सीटों के लिए गुरुवार को सात नामांकन दाखिल किये गये. इधर, निरसा से निर्दलीय उम्मीदवार अनिता गोरांई नामांकन दाखिल कर जैसे ही निकलीं, उन्हें समाहरणालय परिसर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन पर एससी एक्ट के मामले में वारंट निर्गत था. सबसे पहले सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से मासस उम्मीदवार आनंद महतो ने परचा दाखिल किया. इसके बाद धनबाद विस क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी डॉ कृष्ण चंद्र सिंहराज एवं वीरु आनंद ने नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं निरसा से निर्दलीय प्रत्याशी अनिता गोरांई पहुंचीं और परचा दाखिल किया. उसके बाद निरसा के मासस उम्मीदवार अरूप चटर्जी ने परचा दाखिल किया. बाद में बाघमारा से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो व झरिया से मासस प्रत्याशी रूस्तम अंसारी ने परचे दाखिल किये. ढुल्लू महतो के नामांकन पत्र दाखिल करने के वक्त पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, हरियाणा की भाजपा महिला मोरचा की सदस्य सावित्री सिंह, सांसद पीएन सिंह, झरिया से भाजपा से प्रत्याशी संजीव सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता थे.