देवघर से जांच कर लौटी पुलिस
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी वाला एसएमएस भेजने वाला देवघर के इंदिरा नगर निवासी इंद्रजीत सिंह उर्फ मुन्ना (18 वर्ष) विक्षिप्त निकला. रांची पुलिस उससे पूछताछ कर वापस लौट आयी. गौरतलब है कि 16 नवंबर को अरगोड़ा निवासी अमरेश रंजन के मोबाइल पर एसएमएस आया था कि मोदी को मार डालो.
एसएमएस आने के बाद अमरेश कुमार ने इसकी जानकारी अरगोड़ा पुलिस को दी थी. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. एसएमएस भेजनेवाले का पता लेकर पुलिस देवघर गयी थी. देवघर पुलिस के सहयोग से पुलिस इंद्रजीत सिंह के आवास पहुंची.
दुर्गापुर अस्पताल से चल रहा है इलाज : पुलिस को उसके घरवालों ने बताया कि वह विक्षिप्त है और दुर्गापुर अस्पताल से उसका इलाज चल रहा है. इंद्रजीत के पिता ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे ने आठवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी. कुछ दिन पहले इंद्रजीत की बहन की शादी हुई थी, लेकिन बहन का वैवाहिक जीवन ठीक नहीं चल रहा है. इसके कारण इंद्रजीत सहित पूरा परिवार परेशान है. इंद्रजीत डिप्रेशन में पहले भी कई उलटे-सीधे एसएमएस कर चुका है.