पैरवी पर दी जा रही लीव सैलरी
हटिया मजदूर यूनियन के महामंत्री ने प्रबंधन पर लगाया आरोप रांची : हटिया मजदूर यूनियन के महामंत्री लालदेव सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों को एचइसी प्रबंधन पैरवी के आधार पर लीव सैलरी (छुट्टी बकाया) का भुगतान कर रहा है. लीव सैलरी फरवरी 2011 से बकाया है. कर्मी जब इस बाबत प्रबंधन से भुगतान करने […]
हटिया मजदूर यूनियन के महामंत्री ने प्रबंधन पर लगाया आरोप
रांची : हटिया मजदूर यूनियन के महामंत्री लालदेव सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों को एचइसी प्रबंधन पैरवी के आधार पर लीव सैलरी (छुट्टी बकाया) का भुगतान कर रहा है. लीव सैलरी फरवरी 2011 से बकाया है. कर्मी जब इस बाबत प्रबंधन से भुगतान करने की बात कहते हैं, तो प्रबंधन राशि उपलब्ध नहीं होने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लेता है, जबकि पिछले दरवाजे से वरीय अधिकारियों और पैरवीकारों के लोगों को भुगतान किया जा रहा है.
श्री सिंह ने कहा कि करीब 500 से अधिक सेवानिवृत्त कर्मियों को लीव सैलरी का भुगतान नहीं हुआ है. 113 सेवानिवृत्त कर्मियों ने उच्च न्यायालय में याचिका भी दायर की है. इस बाबत पूछे जाने पर एचइसी के जन-संपर्क अधिकारी ने कहा कि लिखित सूचना मांगने पर वह जानकारी दे सकते हैं.