16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, एसपीजी ने संभाली कमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. एयरपोर्ट पर हाइअलर्ट है. पीएम विशेष विमान से शुक्रवार की सुबह 10.50 बजे रांची आयेंगे और सुबह 10.55 बजे हेलीकॉप्टर से डालटनगंज के लिए रवाना […]

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. एयरपोर्ट पर हाइअलर्ट है. पीएम विशेष विमान से शुक्रवार की सुबह 10.50 बजे रांची आयेंगे और सुबह 10.55 बजे हेलीकॉप्टर से डालटनगंज के लिए रवाना होंगे. एयरपोर्ट के अंदर सुरक्षा व्यवस्था एसपीजी की निगरानी में की गयी है.
पीएम के लिए एयरफोर्स का दो हेलीकॉप्टर मंगलवार को ही रांची आ गये हैं. हेलीकॉप्टर की सुरक्षा के लिए झारखंड पुलिस के आठ जवान और दो सब इंस्पेक्टर को लगाया गया है. वहीं एप्रोन पर एयरलाइंस और एयरपोर्ट के अधिकारियों की आवाजाही पीएम का विशेष विमान लैंड करने से एक घंटा पहले ही बंद कर दी जायेगी. एप्रोन के आसपास एसपीजी के अधिकारी तैनात रहेंगे. वहां सीआइएसएफ के जवानों को भी जाने की अनुमति नहीं होगी.
कोलकाता या पटना डायवर्ट हो सकते हैं नियमित विमान : शुक्रवार को पीएम के आगमन को लेकर रेगुलर फ्लाइट को समय पर उतरने में परेशानी होगी. हालांकि एयरपोर्ट प्रबंधन ने एयरलाइंस के अधिकारियों को फ्लाइट को रि-शीडय़ूल करने को कहा है. एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि अगर कोई नियमित फ्लाइट आ जाती है तो उसे पटना या कोलकाता डायवर्ट किया जायेगा.
एसपीजी ने लिया जायजा
एसपीजी का 10 सदस्यीय दल गुरुवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचा. अधिकारी सुरक्षा उपकरणों से लैस थे. अधिकारियों ने एप्रोन के आसपास यंत्र से जांच की. इसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन, सीआइएसएफ, जिला प्रशासन, खुफिया विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. सीआइएसएफ के जवानों ने टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर जांच की.
नेता ओल्ड टर्मिनल बिल्डिंग से जायेंगे
पीएम के साथ डालटनगंज भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, राष्ट्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, आजसू प्रमुख सुदेश महतो सहित अन्य नेता ओल्ड टर्मिनल बिल्डिंग से एप्रोन तक जायेंगे.
पीएम के विमान के लिए वैकल्पिक व्यवस्था
डीजीसीए से अनुमति नहीं मिलने के कारण डायनेमिक एयरवेज का विमान 11 वें दिन भी एप्रोन पर खड़ा रहा. विमान एप्रोन के चार नंबर वे पर खड़ा है. विमान बड़ा होने के कारण तीन नंबर वे पर कोई विमान खड़ा नहीं हो सकता है. एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि पीएम का विमान एक नंबर वे पर खड़ा होगा.
ये विमान हो सकते हैं डायवर्ट
इंडिगो का विमान 6ई-344 (दिल्ली-रांची), सुबह 9.55 बजे है, 6ई -344 (बेंगलुरु-रांची) दोपहर 12.55 बजे है, एयर इंडिया आइसी-809 (मुंबई-दिल्ली-रांची) सुबह 11.45 बजे है, जेट एयरवेज का विमान 9डब्ल्यू-2291 (दिल्ली-रांची) दोपहर 1.05 बजे है, इन विमानों को डायवर्ट किया जा सकता है. इन एयर लाइंस के विमानों को एप्रोन खाली होने पर ही रनवे पर उतरने की अनुमति एटीसी से मलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें