‘साथ चलने’ की अवधारणा के साथ विश्व हिंदू महासम्मेलन शुरू
40 देश1500 प्रतिनिधि45 सत्र200 वक्ताएजेंसियां, नयी दिल्लीमें अर्थव्यवस्था, शिक्षा, महिला विकास, लोकतांत्रिक विचारधारा जैसे विषयों पर विचार के लिए शुक्रवार को ‘विश्व हिंदू महासम्मेलन’ यहां शुरू हुआ. विश्व हिंदू कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील पंडित ने कहा कि 23 नवंबर तक चलनेवाला महासम्मेलन ‘हम सब साथ मिल कर चलें, हम सब साथ मिल कर सोचंे’ की […]
40 देश1500 प्रतिनिधि45 सत्र200 वक्ताएजेंसियां, नयी दिल्लीमें अर्थव्यवस्था, शिक्षा, महिला विकास, लोकतांत्रिक विचारधारा जैसे विषयों पर विचार के लिए शुक्रवार को ‘विश्व हिंदू महासम्मेलन’ यहां शुरू हुआ. विश्व हिंदू कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील पंडित ने कहा कि 23 नवंबर तक चलनेवाला महासम्मेलन ‘हम सब साथ मिल कर चलें, हम सब साथ मिल कर सोचंे’ की अवधारणा पर आधारित है. इसका मकसद आध्यात्मिक एवं भौतिक विरासत के पुनर्निर्माण के लिए एकाग्रता से काम करने की जरूरत को रेखांकित करना और विभिन्न चुनौतियों के संदर्भ में विचार-विमर्श और सूत्रबद्ध तरीके से समाधान तैयार करना है.सम्मेलन के 45 सत्र में 200 वक्ता अपने विचार रखेंगे. इसमें 40 देशों से 1500 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. समारोह को अन्य लोगोें के अलावा आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा, सरसंघचालक मोहन भागवत, सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी, वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण, गिनी के वित्त मंत्री डॉ अश्नी सिंह, प्रख्यात वैज्ञानिक जी माधवन नायर, डॉ विजय भटकर, शिक्षाविद प्रो एसबी मजुदमदार, फिल्म निर्माता प्रियदर्शन आदि संबोधित करेंगे.