शादी के छह माह बाद ही ससुराल से निकाली गयी ब्याहता
पीडि़ता ने लगायी थाने में गुहारमांडऱ थाना क्षेत्र के करकरा गांव में छह माह पूर्व ब्याही गयी एक बेटी को दहेज के लिए प्रताडि़त कर घर से निकाल देने का मामला प्रकाश में आया है़ मामले को लेकर पीडि़ता ने मांडर थाने मे गुहार लगायी है. पीडि़ता के भाई चान्हो के चोरेया निवासी मो इरशाद […]
पीडि़ता ने लगायी थाने में गुहारमांडऱ थाना क्षेत्र के करकरा गांव में छह माह पूर्व ब्याही गयी एक बेटी को दहेज के लिए प्रताडि़त कर घर से निकाल देने का मामला प्रकाश में आया है़ मामले को लेकर पीडि़ता ने मांडर थाने मे गुहार लगायी है. पीडि़ता के भाई चान्हो के चोरेया निवासी मो इरशाद के अनुसार, उसकी बहन की शादी इसी साल 21 अप्रैल को करकरा गांव के मुस्तकीम अंसारी के साथ हुई थी़ शादी के एक महीने तक तो सब कुछ ठीक ठाक रहा, उसके बाद उसकी बहन को दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाने लगा और उसके साथ मारपीट भी की जाने लगी़ इस मामले को लेकर करकरा गांव में दो बार समाज के लोगों की बैठक भी हुई़ इसमें मुस्तकीम अंसारी ने सबके समक्ष इकरार किया था कि वह आगे से ऐसा नहीं करेगा, लेकिन उसके रवैये मे कोई बदलाव नहीं आया. एक सप्ताह पूर्व मुस्तकीम अंसारी ने अपने घरवालों के साथ मिल कर उसकी बहन के साथ पुन: मारपीट की और नकद पैसों की मांग करते हुए उसे घर से निकाल दिया़ मांडर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.