अर्बन लैडर ने बायनब्रैग की टीम का अधिग्रहण किया

नयी दिल्ली. ऑनलाइन होम फर्निशिंग फर्म अर्बन लैडर ने शुक्रवार को शहर की बायनब्रैग की टीम का अधिग्रहण किया है. इसके जरिये कंपनी का इरादा घरेलू साजसज्जा की शृंखला का विस्तार करने का है. टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने पिछले सप्ताह अर्बन लैडर मंे निवेश किया है. स्नैपडील के बाद यह उनका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 5:02 PM

नयी दिल्ली. ऑनलाइन होम फर्निशिंग फर्म अर्बन लैडर ने शुक्रवार को शहर की बायनब्रैग की टीम का अधिग्रहण किया है. इसके जरिये कंपनी का इरादा घरेलू साजसज्जा की शृंखला का विस्तार करने का है. टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने पिछले सप्ताह अर्बन लैडर मंे निवेश किया है. स्नैपडील के बाद यह उनका किसी ई-कॉमर्स कंपनी मंे दूसरा निजी निवेश है. बायनब्रैग के सह संस्थापक पृथ्वी राज तेजावत अपनी टीम के सदस्यांे के साथ अब बेंगलुरु स्थानांतरित होंगे, जहां अर्बन लैडर का मुख्यालय है. अर्बन लैडर के अपने कर्मचारियांे की संख्या 150 है. तेजावत अर्बन लैडर के होम डेकॉर कारोबार की भी अगुवाई करेंगे. वह इस खंड के उपाध्यक्ष होंगे.

Next Article

Exit mobile version