ओडि़शा में चिटफंड घोटाला प्रभावितों के लिए 300 करोड़

भुवनेश्वर. ओडि़शा के वित्त मंत्री प्रदीप कुमार अमत ने कहा है कि 2014-15 के पूरक बजट में चिटफंड घोटाले से प्रभावित जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा के लिए राज्य ने 300 करोड़ रुपये की राशि रखी है. पूरक बजट पेश करते हुए अमत ने कहा कि सरकार द्वारा की गयी घोषणा तथा एजी से मंजूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 5:02 PM

भुवनेश्वर. ओडि़शा के वित्त मंत्री प्रदीप कुमार अमत ने कहा है कि 2014-15 के पूरक बजट में चिटफंड घोटाले से प्रभावित जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा के लिए राज्य ने 300 करोड़ रुपये की राशि रखी है. पूरक बजट पेश करते हुए अमत ने कहा कि सरकार द्वारा की गयी घोषणा तथा एजी से मंजूरी मिलने के बाद हमने छोटे निवेशकों के बीच वितरण के लिए 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. बाद में इस मामले में मीडिया को जानकारी देते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) यूएन बेहेरा ने कहा कि राज्य सरकार ने व्यवस्था करने का निर्णय किया है, ताकि छोटे निवेशकों के हितों की रक्षा की जा सके. अधिकारियों के अनुसार, जिन पोंजी कंपनियों की संपत्ति जब्त की गयी है, उनमें सारदा समूह, अर्थ ततवा, सीसोर ग्रुप, आस्था ग्रुप ऑफ कंपनीज आदि शामिल हैं. बेहेरा ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता छोटे निवेशकों का धन लौटाना है.

Next Article

Exit mobile version