नहीं रही सबसे ज्यादा पदवियों वाली महिला
बीबीसी का लोगोस्पेन की सबसे अमीर महिला और प्रमुख व्यक्तियों में से एक डचेज ऑफ अल्बा की 88 साल की उम्र में सेविल में मृत्यु हो गयी है. मारिया देल रोसारियो कायटाना ़फिट्स-जेम्स स्टुअर्ट के पास अन्य किसी भी अभिजात व्यक्ति से ज्यादा पदवियां, महल और काफी जायदाद थी. इसके अलावा उनके पास गोया और […]
बीबीसी का लोगोस्पेन की सबसे अमीर महिला और प्रमुख व्यक्तियों में से एक डचेज ऑफ अल्बा की 88 साल की उम्र में सेविल में मृत्यु हो गयी है. मारिया देल रोसारियो कायटाना ़फिट्स-जेम्स स्टुअर्ट के पास अन्य किसी भी अभिजात व्यक्ति से ज्यादा पदवियां, महल और काफी जायदाद थी. इसके अलावा उनके पास गोया और व्लासकेस की पेंटिंग्स भी थीं.गुरु वार को संक्षिप्त बीमारी के बाद उनकी मृत्यु अपने घर में हुई. डचेज के परिवार में उनके पति अल्फांसो दियाज हैं, जो उनसे 24 साल छोटे हैं. उनकी शादी तीन साल पहले ही हुई थी.शानदार वक्तडचेज ऑफ अल्बा स्पेन के सबसे पुराने आभिजात्य परिवारों में से एक की मुखिया थीं. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार वह दुनिया की सबसे ज्यादा पदवियों वाली व्यक्ति थीं.वह पांच बार डचेज थीं, 18 बार मार्शनेस, 18 बार काउंटेस, 14 बार स्पेनिश ग्रैंडी और एक बार विसकाउंटेस थीं. डचेज स्पेन की गॉसिप मैगजीन में नियमति रूप से नजर आती थीं और इसलिए भी प्रसिद्ध थीं कि जैकी कैनेडी और ऑड्रे हेपबर्न जब भी फ्रांस आते थे तो उनके मेहमान होते थे.साल 1959 में उन्होंने मैड्रिड में अपने महल को फ्रांसीसी डिजाइनर ईव सेंट लॉरां को एक फैशन शो के लिए सौंप दिया था. उनके बाद के सालों की ज्यादा यादगार तसवीर वह है जिसमें 2011 में अपनी तीसरी शादी के मेहमानों और फोटोग्राफरों की भीड़ के सामने वह फ्लेमेंको डांस करने के लिए तैयार नजर आती हैं.उनके पति अल्फांसो दियाज ने वैनिटी फेयर मैगजीन को एक इंटरव्यू में कहा, एक दूसरे के साथ हम दोनों का वक्त बहुत शानदार रहा. उन्होंने कहा, अक्सर ऐसा लगता था कि हम दोनों में से मेरी उम्र ज्यादा है. उनकी 46.64 अरब रु पये से ज्यादा की जायदाद उनके छह बच्चों में बांटे जाने की उम्मीद है.(बीबीसी से साभार)