अंतर कॉलेज हॉकी प्रतियोगिता का खिताब बिरसा कॉलेज खूंटी को….ओके

फोटो 5. मंचासीन अतिथि. फोटो 6. विजेता बिरसा कॉलेज की टीम.खेल लीडरशीप पैदा करती है : प्रोवीसी (हेडिंग)-डोरंडा कॉलेज की टीम उपविजेता बनी.खूंटी. रांची विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का खिताब बिरसा कॉलेज खूंटी की टीम ने जीत लिया है. शुक्रवार को खेले गये फाइनल मैच में बिरसा कॉलेज की टीम ने डोरंडा कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 6:02 PM

फोटो 5. मंचासीन अतिथि. फोटो 6. विजेता बिरसा कॉलेज की टीम.खेल लीडरशीप पैदा करती है : प्रोवीसी (हेडिंग)-डोरंडा कॉलेज की टीम उपविजेता बनी.खूंटी. रांची विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का खिताब बिरसा कॉलेज खूंटी की टीम ने जीत लिया है. शुक्रवार को खेले गये फाइनल मैच में बिरसा कॉलेज की टीम ने डोरंडा कॉलेज रांची की टीम को 3-2 से पराजित किया. रांची विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ एम रजीमुद्दीन ने विजेता तथा विशिष्ट अतिथि परीक्षा संचालक डॉ अनिल महतो ने उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया. मौके पर डॉ रजीमुद्दीन ने कहा कि खेल युवाओं के बीच लीडरशिप पैदा करती है. अच्छे खिलाडि़यों को प्रोमोट करना चाहिए. स्वागत भाषण प्राचार्य एन मांझी तथा कार्यक्रम का संचालन खेल प्रभारी राजकुमार गुप्ता व एसएम यादव ने संयुक्त रूप से किया.इस अवसर पर सीताराम शाह, मंगल कच्छप, एके महतो, केकेपी सिंह, सी खलखो, एन पूर्ति, जे कुजूर, जी किंडो, के एन महतो, सीके भगत, जे कोनगाड़ी, केएल सेठ, ए तिग्गा, बी अखौरी, एसएम यादव, जगतपति साहू, पीसी सोय, एम बेग, के कुजूर,राजकुमार गुप्ता, विजय प्रधान, कृष्णा कुमार, दशरथ महतो, परमानंद कुमार, पीटर कोनगाड़ी, पीटर मुंडू, सुरेन बड़ाइक, सुशांति हेरेंज, राधेश्याम भगत, घनश्याम महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version