38 कलस्टर व 64 सेक्टर बने
नगरऊंटारी (गढ़वा). विधानसभा चुनाव को लेकर भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में 38 कलस्टर व 64 सेक्टर बनाये गये हैं. खरौंधी प्रखंड में चार कलस्टर व छह सेक्टर, केतार प्रखंड में तीन कलस्टर व नौ सेक्टर, भवनाथपुर में चार कलस्टर व 10 सेक्टर, नगरऊंटारी प्रखंड में छह कलस्टर व 11 सेक्टर, विशुनपुरा प्रखंड में तीन कलस्टर व […]
नगरऊंटारी (गढ़वा). विधानसभा चुनाव को लेकर भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में 38 कलस्टर व 64 सेक्टर बनाये गये हैं. खरौंधी प्रखंड में चार कलस्टर व छह सेक्टर, केतार प्रखंड में तीन कलस्टर व नौ सेक्टर, भवनाथपुर में चार कलस्टर व 10 सेक्टर, नगरऊंटारी प्रखंड में छह कलस्टर व 11 सेक्टर, विशुनपुरा प्रखंड में तीन कलस्टर व पांच सेक्टर, रमना प्रखंड में छह कलस्टर व आठ सेक्टर, सगमा प्रखंड में तीन कलस्टर व तीन सेक्टर, धुरकी प्रखंड में पांच कलस्टर व पांच सेक्टर तथा डंडई प्रखंड में चार कलस्टर व सात सेक्टर बनाया गया है.