profilePicture

रामचंद्र केसरी ने जनसंपर्क किया

नगरऊंटारी (गढ़वा). झाविमो प्रत्याशी रामचंद्र केसरी ने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के धुरकी प्रखंड के मांचपानी, कदवा, भंडार, केवमा सहित अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर मतदाताओं से रू-ब-रू हुए. जनसंपर्क अभियान के क्रम में श्री केसरी ने मतदाताओं से झाविमो का चुनाव चिह्न कं घी छाप का बटन दबा कर झाविमो के पक्ष में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 7:02 PM

नगरऊंटारी (गढ़वा). झाविमो प्रत्याशी रामचंद्र केसरी ने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के धुरकी प्रखंड के मांचपानी, कदवा, भंडार, केवमा सहित अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर मतदाताओं से रू-ब-रू हुए. जनसंपर्क अभियान के क्रम में श्री केसरी ने मतदाताओं से झाविमो का चुनाव चिह्न कं घी छाप का बटन दबा कर झाविमो के पक्ष में मतदान करने की अपील किया. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री केसरी ने कहा क विगत 10 वर्ष में क्षेत्र में विकास का कार्य नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि आज भी लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो सकी है. उन्होंने कहा कि जितने के बाद वे हमेशा क्षेत्र में रह कर बेरोजगारी पेंशन, बीपीएल, इंदिरा आवास, कन्यादान योजना, सड़क, नाली, अस्पताल व विद्यालय की स्थिति जैसे समस्याओं से निजात दिलाना ही उनका मुख्य मुद्दा है. उन्होंने मतदाताओं से बाबूलाल मरांडी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए आगामी 25 नवंबर को झाविमो के पक्ष में मतदान करने की अपील किया. जनसंपर्क अभियान में श्री केसरी के साथ मो. नइम खलिफा, श्याम किशोर विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, पूजा गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version