वोट पर पेट भारी, जारी है मजदूरों का पलायन

नगरऊंटारी (गढ़वा). भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगरमी चरम पर है, लेकिन इन सबसे बेखबर धुरकी, भवनाथपुर, डंडई तथा नगरऊंटारी के ग्रामीण इलाकों के ग्रामीण मजदूर पलायन को विवश हैं. कुछ मजदूर तो 15 दिन पहले ही सीमावर्ती उत्तरप्रदेश व बिहार के इलाकों में धनकटनी करने निकल चुके हैं. बचे हुए मजदूरों का पलायन जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 7:02 PM

नगरऊंटारी (गढ़वा). भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगरमी चरम पर है, लेकिन इन सबसे बेखबर धुरकी, भवनाथपुर, डंडई तथा नगरऊंटारी के ग्रामीण इलाकों के ग्रामीण मजदूर पलायन को विवश हैं. कुछ मजदूर तो 15 दिन पहले ही सीमावर्ती उत्तरप्रदेश व बिहार के इलाकों में धनकटनी करने निकल चुके हैं. बचे हुए मजदूरों का पलायन जारी है. पलायन करने वाले ग्रामीण मजदूरों को प्रत्येक दिन रेलवे स्टेशन पर देखा जा सकता है. जब मजदूरों से पूछा गया कि वे विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे वो मजदूरों ने कहा कि वोट देने से पेट नहीं भरेगा. धान काटने जायेंगे, तो चार महीने के राशन का जुगाड़ हो जायेगा बाबू. धुरकी थाना अंतर्गत शिवरी गांव के लालमुनी भुइयां, राज कुमार, रजमतिया देवी, संगीता कुमारी, सोमरिया देवी, किसमतिया तथा फूूल कुमारी ने बताया कि वे लोग धनरोपनी करने भी उत्तरप्रदेश के राबर्टसगंज गये थे. कटनी के लिए भी जा रहे हैं. भवनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चेरवाडीह गांव की पार्वती देवी, करन चेरो, जयंती कुमारी ने बताया कि वे लोग भी धनकटनी करने जा रहे हैं. एक माह बाद लौटेंगे.

Next Article

Exit mobile version