मेघालय देगा 400 गारो उग्रवादियों को क्षमादान

शिलांग. मुख्यमंत्री मुकुल संगमा द्वारा प्रस्तुत एक आधिकारिक शांति संधि के तहत मेघालय के 400 से अधिक हथियारबंद गारो उग्रवादियों को उनके अपराध के लिए क्षमादान दिया जायेगा. केंद्र, राज्य और एएनवीसी तथा उससे अलग होकर बने एएनवीसी-बी समूह द्वारा हस्ताक्षरित त्रिपक्षीय शांति समझौते के मुताबिक, ‘अचिक नेशनल वोलंटियर काउंसिल (एएनवीसी) के सदस्यों के गैर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 7:02 PM

शिलांग. मुख्यमंत्री मुकुल संगमा द्वारा प्रस्तुत एक आधिकारिक शांति संधि के तहत मेघालय के 400 से अधिक हथियारबंद गारो उग्रवादियों को उनके अपराध के लिए क्षमादान दिया जायेगा. केंद्र, राज्य और एएनवीसी तथा उससे अलग होकर बने एएनवीसी-बी समूह द्वारा हस्ताक्षरित त्रिपक्षीय शांति समझौते के मुताबिक, ‘अचिक नेशनल वोलंटियर काउंसिल (एएनवीसी) के सदस्यों के गैर जघन्य अपराध के लिए दर्ज आपराधिक मामलों को राज्य सरकार द्वारा वापस ले लिया जायेगा.’ इसके मुताबिक, ‘एएनवीसी सदस्यों के खिलाफ उनके जघन्य अपराधों के लिए जो मामले दर्ज किये गये हैं उनकी वर्तमान नीतियों के मुताबिक मामला दर मामला समीक्षा होगी. इस तरह के मामलों को वापस लेने के लिए राज्य सरकार कदम उठाना शुरू करेगी.’ केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री मुकुल संगमा की उपस्थिति में 24 सितंबर को त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया गया था.

Next Article

Exit mobile version