मेहनत ही सफलता का मूल मंत्र

फोटो फोल्डर मेंसुचित्रा दास गुप्तामेरा चयन एसबीआइ एसोसिएट्स पीओ पद के लिए हुआ है. संत फ्रांसिस से 10वीं पास की. मैं शुरू से ही बैंकिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहती थी. इसलिए ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष से ही इसकी तैयारी शुरू कर दी. मैंने पूरी ईमानदारी से परिश्रम किया. इस सफलता के पीछे मेरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 7:02 PM

फोटो फोल्डर मेंसुचित्रा दास गुप्तामेरा चयन एसबीआइ एसोसिएट्स पीओ पद के लिए हुआ है. संत फ्रांसिस से 10वीं पास की. मैं शुरू से ही बैंकिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहती थी. इसलिए ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष से ही इसकी तैयारी शुरू कर दी. मैंने पूरी ईमानदारी से परिश्रम किया. इस सफलता के पीछे मेरा आत्मश्विास है. साथ ही माता-पिता और संस्थान के निदेशक का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा. मैंने मैथ के लिए आरएस अग्रवाल और अंगरेजी के लिए मिरर ऑफ कॉमन एरर जैसी किताबें पढ़ी. साथ ही अंगरेजी और हिंदी अखबार भी रोज पढ़ा करती थी. विद्यार्थियों से कहना चाहती हूं कि पढ़ाई के लिए खूब मेहनत करें. मेहनत ही सफलता का मूल मंत्र है.

Next Article

Exit mobile version