चिप्स व पत्थर लदे पांच ट्रक जब्त
चालक गिरफ्तारखूंटी. एसडीओ घोलप रमेश गोरख ने खूंटी के जोड़ा पुल के चेकपोस्ट पर जांच के क्रम में चिप्स व पत्थर लदे पांच ट्रकों को जब्त किया. इन्हें खूंटी से रांची ले जाया जा रहा था. पांचों ट्रकों के चालकों को गिरफ्तार कर वाहनों को खूंटी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. ट्रक चालक सहित […]
चालक गिरफ्तारखूंटी. एसडीओ घोलप रमेश गोरख ने खूंटी के जोड़ा पुल के चेकपोस्ट पर जांच के क्रम में चिप्स व पत्थर लदे पांच ट्रकों को जब्त किया. इन्हें खूंटी से रांची ले जाया जा रहा था. पांचों ट्रकों के चालकों को गिरफ्तार कर वाहनों को खूंटी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. ट्रक चालक सहित मालिकों के खिलाफ नामदर्ज प्राथमिकी दर्ज की गयी है.