नर्सिंग सुपरिटेंडेंट से चेन लूटी
रांची. मेडिका अस्पताल की नर्सिंग सुपरिटेंडेंट जेसलिन स्नेहा से बाइक पर सवार लोगों ने शुक्रवार सुबह नौ बजे अस्पताल से थोड़ा पहले पीएचइडी चौक पर चेन लूट ली. इस संबंध में उन्होंने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वह जुमार पुल से आगे गेतलातू, गौतम ग्रीन सिटी की निवासी हैं. जेसलिन अपने पति राजीव […]
रांची. मेडिका अस्पताल की नर्सिंग सुपरिटेंडेंट जेसलिन स्नेहा से बाइक पर सवार लोगों ने शुक्रवार सुबह नौ बजे अस्पताल से थोड़ा पहले पीएचइडी चौक पर चेन लूट ली. इस संबंध में उन्होंने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वह जुमार पुल से आगे गेतलातू, गौतम ग्रीन सिटी की निवासी हैं. जेसलिन अपने पति राजीव रंजन के साथ बाइक से मेडिका अस्पताल जा रही थीं. उसी दौरान बाइकर्स ने झपट कर चेन लूट ली. चेन लूटने के बाद अपराधी बूटी मोड़ की ओर फरार हो गये. चेन की कीमत 30 हजार रुपये बतायी गयी है.