मंच ने की शौचालय निर्माण की मांग….ओके
डकरा. सीसीएल एनके एरिया की सीएसआर योजना के तहत खलारी के केड़ी शिवपुरी में दो शौचालयों के निर्माण से केडी बाजार के आसपास रहनेवाली महिलाओं को जो सुविधा मिली है, वह सामाजिक चेतना मंच के प्रयास का परिणाम है. उक्त बातें मंच के अध्यक्ष प्रधान मुंडा ने कही. उन्होंने प्रबंधन से बैंक ऑफ इंडिया खलारी, […]
डकरा. सीसीएल एनके एरिया की सीएसआर योजना के तहत खलारी के केड़ी शिवपुरी में दो शौचालयों के निर्माण से केडी बाजार के आसपास रहनेवाली महिलाओं को जो सुविधा मिली है, वह सामाजिक चेतना मंच के प्रयास का परिणाम है. उक्त बातें मंच के अध्यक्ष प्रधान मुंडा ने कही. उन्होंने प्रबंधन से बैंक ऑफ इंडिया खलारी, साप्ताहिक बाजारटांड बुकबुका व बाजारटांड खलारी में भी शौचालय का निर्माण कराने की मांग की है.