इसलामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ के खिलाफ सुनवाई कर रही विशेष अदालत ने घोर राष्ट्रद्रोह के मामले में कथित सह-षडयंत्रकारियों को भी शामिल करने की मांग को शुक्रवार को आंशिक रूप से स्वीकार कर लिया. सरकार को आदेश दिया कि वह सह-आरोपियों के खिलाफ शिकायत फिर से दायर करे. मुशर्रफ ने तीन सदस्यीय विशेष न्यायाधिकरण से बार-बार कहा है कि वर्ष 2007 में आपातकाल लगाने के फैसले में वह अकेले नहीं थे. पूर्व प्रधानमंत्री शौकत अजीज, तत्कालीन कानून मंत्री जाहिद हमीद और पूर्व प्रधान न्यायाधीश अब्दुल हमीद डोगर को इस मामले में शामिल किया जाये. लेकिन, कुछ वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को मामले में शामिल करने की मुशर्रफ की मांग को कोर्ट ने खारिज कर दिया.
राष्ट्रद्रोह मामले में मुशर्रफ के साथ सह-आरोपियों को शामिल करने का आदेश
इसलामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ के खिलाफ सुनवाई कर रही विशेष अदालत ने घोर राष्ट्रद्रोह के मामले में कथित सह-षडयंत्रकारियों को भी शामिल करने की मांग को शुक्रवार को आंशिक रूप से स्वीकार कर लिया. सरकार को आदेश दिया कि वह सह-आरोपियों के खिलाफ शिकायत फिर से दायर करे. मुशर्रफ ने तीन सदस्यीय […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है