चौथे चरण में अब तक 38 नामांकन
रांची. विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में अब तक 38 नामांकन हुए हैं. चौथे चरण में 15 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है. मंत्रिमंडल निर्वाचन के अनुसार मधुपुर में एक, देवघर में चार, बगोदर में एक, जमुआ में तीन, गांडेय में चार, गिरिडीह में दो, डुमरी में एक, बोकारो में चार नामांकन हुए हैं. चंदनक्यारी […]
रांची. विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में अब तक 38 नामांकन हुए हैं. चौथे चरण में 15 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है. मंत्रिमंडल निर्वाचन के अनुसार मधुपुर में एक, देवघर में चार, बगोदर में एक, जमुआ में तीन, गांडेय में चार, गिरिडीह में दो, डुमरी में एक, बोकारो में चार नामांकन हुए हैं. चंदनक्यारी में एक, सिंदरी में छह, निरसा में तीन, धनबाद में तीन, झरिया में दो, टूंडी में एक तथा बाघमारा में दो नामांकन हुए हैं.