तीसरे चरण में सपा के 16 प्रत्याशी
रांची . तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने 16 प्रत्याशी उतारे हैं. बेरमो छोड़ कर सपा ने सभी विधानसभा में प्रत्याशी दिया है. गोपाल यादव को कोडरमा, हाफिज मकसूद आलम को मांडू, सीताराम सोनार को इचागढ़, आलोक सिंह को बरकट्टा, भुनेश्वर यादव को बरही, तुलसी मेहता को हजारीबाग, दर्शन गंझू को बड़कागांव, […]
रांची . तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने 16 प्रत्याशी उतारे हैं. बेरमो छोड़ कर सपा ने सभी विधानसभा में प्रत्याशी दिया है. गोपाल यादव को कोडरमा, हाफिज मकसूद आलम को मांडू, सीताराम सोनार को इचागढ़, आलोक सिंह को बरकट्टा, भुनेश्वर यादव को बरही, तुलसी मेहता को हजारीबाग, दर्शन गंझू को बड़कागांव, शहजादा अकरम को रामगढ़, शंकर रजक को सिमरिया, कामदेव प्रसाद कामोद को गोमिया, मनोज यादव को धनबाद, जीतनाथ बेदिया को खिजरी, शमीम अली को हटिया, मो शाहिद को रांची, बजरंग बैठा को कांके और सावन कुमार बेदिया को सिल्ली से टिकट दिया गया है. सभी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है.