भाजपा चुनाव कार्यालय का उदघाटन
फोटो 21 एस आई एम बानो 1, कार्यालय का उदघाटन करते भाजपायी.बानो (सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ में अखिल भारतीय झारखंड पार्टी (होरो गुट) के चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया गया. इस अवसर पर मुख्य रुप से केंद्रीय सदस्य नियरंजन जोजोवार उपस्थित थे. चुनावी कार्यालय का उदघाटन नियरंजन जोजोवार ने फीता काट कर किया गया. […]
फोटो 21 एस आई एम बानो 1, कार्यालय का उदघाटन करते भाजपायी.बानो (सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ में अखिल भारतीय झारखंड पार्टी (होरो गुट) के चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया गया. इस अवसर पर मुख्य रुप से केंद्रीय सदस्य नियरंजन जोजोवार उपस्थित थे. चुनावी कार्यालय का उदघाटन नियरंजन जोजोवार ने फीता काट कर किया गया. कार्यक्रम में कहा गया कि कोलेबिरा विस क्षेत्र से पतरस सुरीन को विजयी बनाना है. ताकि क्षेत्र का विकास हो. मौके पर पतरस सुरीन को टेंपो छाप में वोट देकर कर विजयी बनाने की अपील की गयी. मौके पर करमपाल राम, दिगेश्वर साहू, जोसेफ लुगून, जोन सिंदुरिया, मोहरु नायक, पीटर सुरीन, सुखराम कडुंलना, सुधीर लुगून, मरियाना तोपनो, विश्वासी डांग, निरोध तोपनो, तेलस्फोर तोपनो, लिनुस कुल्लु, चंदभान सिंह के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.