पाकिस्तान में भूकंप का झटका
पेशावर. पेशावर और इससे लगे शहरों तथा कबायली इलाकों में शुक्रवार को 5. 2 की तीव्रता वाला भूकंप का झटका महसूस किया गया, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र पाकिस्तान और ताजिकिस्तान की सीमा के पास अफगानिस्तान में 232.4 किमी की गहराई में […]
पेशावर. पेशावर और इससे लगे शहरों तथा कबायली इलाकों में शुक्रवार को 5. 2 की तीव्रता वाला भूकंप का झटका महसूस किया गया, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र पाकिस्तान और ताजिकिस्तान की सीमा के पास अफगानिस्तान में 232.4 किमी की गहराई में था. हालांकि, इससे जान माल को किसी तरह का नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है. पेशावर, नोवशेरा, चरसद्दा, मर्दान, स्वात और बाजौर में पांच सेकेंड से अधिक देर तक कंपन महसूस किया गया. डॉन अखबार के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मर्दान, बुनेर, स्वाबी और मलकंद डिवीजन में प्रांतीय राजधानी पेशावर की तुलना मंे भूकंप की तीव्रता अधिक थी. इलाके में दहशत फैलते ही इमारतें खाली कर दी गयीं तथा लोग खुले स्थानों पर चले गये.