एक्सआइएसएस को राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में दूसरा स्थान
फोटो सुनील संवाददाता रांची एक्सआइएसएस के तीन छात्रों की टीम ‘जेवेरियन इन्नोवेटर्स’ ने राष्ट्रीय स्तर के केस स्टडी चैलेंज में दूसरा स्थान हासिल किया है. इस टीम में पीजीडीएम संकाय के छात्र अखिलेश कुमार मिश्रा, अमृत मोहंती व गौरांग तिवारी शामिल थे. उन्हें सर्टिफिकेट ऑफ एक्सिलेंस व 60, 000 रुपये का नगद पुरस्कार दिये गये. […]
फोटो सुनील संवाददाता रांची एक्सआइएसएस के तीन छात्रों की टीम ‘जेवेरियन इन्नोवेटर्स’ ने राष्ट्रीय स्तर के केस स्टडी चैलेंज में दूसरा स्थान हासिल किया है. इस टीम में पीजीडीएम संकाय के छात्र अखिलेश कुमार मिश्रा, अमृत मोहंती व गौरांग तिवारी शामिल थे. उन्हें सर्टिफिकेट ऑफ एक्सिलेंस व 60, 000 रुपये का नगद पुरस्कार दिये गये. पहला स्थान एनएमआइएमएस ने जीता. इस प्रतियोगिता में आइआइएम इंदौर, आइआइएम त्रिची, जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, एलआइबीए, सिमश्री, केजे सोमैया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज समेत 140 बी- टीमों ने हिस्सा लिया था. यह प्रतियोगिता ल्यूपिन व नारसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की आइआइपीसी सेल ने मुंबई में आयोजित की थी.