गया में चतरा का नक्सली अशोक महतो गिरफ्तार
गया में चतरा का नक्सली अशोक महतो गिरफ्तारप्रतिनिधि, शेरघाटी पुलिस के हत्थे चढ़े आरसीसी नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्य अशोक महतो उर्फ राहुल जी सहित उसके गिरोह के पांच नक्सलियों से शुक्रवार को पुलिस के वरीय पदाधिकारी व एसटीएफ के अधिकारी पूछताछ करते रहे. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने कई ठिकानों पर छापेमारी भी की. […]
गया में चतरा का नक्सली अशोक महतो गिरफ्तारप्रतिनिधि, शेरघाटी पुलिस के हत्थे चढ़े आरसीसी नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्य अशोक महतो उर्फ राहुल जी सहित उसके गिरोह के पांच नक्सलियों से शुक्रवार को पुलिस के वरीय पदाधिकारी व एसटीएफ के अधिकारी पूछताछ करते रहे. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने कई ठिकानों पर छापेमारी भी की. सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि गया, चतरा व हजारीबाग जिलों के सीमावर्ती इलाकों में लेवी वसूलने वाले आरसीसी संगठन का अशोक महतो चतरा जिले के प्रतापपुर थाने के चंदरी गांव का रहनेवाला है. उसके विरुद्ध 25 मामले दर्ज हैं. इसके अलावा आरसीसी संगठन से जुड़े गया जिले के रोशनगंज थाने के मंझौलिया गांव के चंदन कुमार उर्फ छोटा मरांडी, इमामगंज थाने के करासन के उत्तम कुमार, परैया थाने के उपरहुली गांव के नीरज कुमार व बाराचट्टी (डोभी) थाने के महकमपुर के रहनेवाले अरविंद कुमार वर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 12 मोबाइल, 22 मोबाइल सिम, एक पिस्टल, तीन गोली, एक मोटरसाइकिल सहित कुछ कागजात बरामद किये गये हैं. सिटी एसपी ने बताया कि छोटा मरांडी के रूप में चर्चित चंदन के विरुद्ध 15 मामले और उत्तम के विरुद्ध दो मामले दर्ज हैं. पांचों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. इन सभी के विरुद्ध लेवी वसूलने सहित अन्य नक्सली कांडों में जुड़े रहने का आरोप है.