पुलिस दल और हेलीकॉप्टर पर नक्सली हमला
सात जवान घायलरायपुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने पुलिस दल और हेलीकॉप्टर पर हमला कर दिया, जिसमें हेलीकॉप्टर के गनर और एक अधिकारी सहित सात जवान घायल हो गये. राज्य के नक्सल मामलों के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरके विज ने बताया कि कि सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में नक्सलियों […]
सात जवान घायलरायपुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने पुलिस दल और हेलीकॉप्टर पर हमला कर दिया, जिसमें हेलीकॉप्टर के गनर और एक अधिकारी सहित सात जवान घायल हो गये. राज्य के नक्सल मामलों के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरके विज ने बताया कि कि सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया. इसमें सीआपीएफ के 150वीं कोबरा बटालियन के उप निरीक्षक विपिन कुमार, आरक्षक मधुकर राठौर, सुरेंद्र बाथी, 206वीं बटालियन के आरक्षक चंद्रशेखर और मनोज तथा सीआरपीएफ के महानिरीक्षक एचएस सिधु के गनमैन रुपक रावत घायल हो गये. विज ने बताया कि हेलाकॉप्टर से घायलों को बाहर निकाला जा रहा था. तभी नक्सलियों ने उस पर भी हमला कर दिया. हमले में फ्लाइट गनर एमके तिवारी के पैर में गोली लगी है. घटना के बाद हेलीकॉप्टर सुरक्षित जगदलपुर पहुंच गया है.