हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार
बेड़ो: कौशल्या कुमारी उर्फ बसिला की हत्या करने के आरोप में बेड़ो पुलिस ने मंगलवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें दिलीप साहू उर्फ चुनमुन व उसके दो दोस्त सुखेन उरांव व बोले उरांव शामिल हैं. सभी भरनो (गुमला) के रहनेवाले हैं. डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी […]
बेड़ो: कौशल्या कुमारी उर्फ बसिला की हत्या करने के आरोप में बेड़ो पुलिस ने मंगलवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें दिलीप साहू उर्फ चुनमुन व उसके दो दोस्त सुखेन उरांव व बोले उरांव शामिल हैं. सभी भरनो (गुमला) के रहनेवाले हैं.
डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कौशल्या का शव 24 जून को बारीडीह गांव के एक कुएं से बरामद किया गया था. घटनास्थल से पुलिस को एक फोटो और कुछ सामान मिले थे. फोटो के पीछे मोबाइल नंबर अंकित था. इसी मोबाइल नंबर के जरिये मिले साक्ष्य के आधार पर तीनों की गिरफ्तारी हुई. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दिलीप साहू रिश्ते में कौशल्या का भाई है.
दोनों में आठ माह से प्रेम संबंध था. 21 जून को दिलीप उसे (कौशल्या) लेकर अपने दो दोस्तों के साथ बारीडीह गांव पहुंचा. जतराटांड़ के समीप रात करीब नौ बजे चारों गाड़ी से नीचे उतरे और गला दबा कर कौशल्या की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को दुपट्टे में बांध कर पत्थर के सहारे एक कुएं में डाल दिया. ज्ञात हो कि 24 जून को महादेव चेंगरी, भरनो (गुमला) निवासी जतरू साहू की पुत्री कौशल्या की लाश बारीडीह के समीप एक कुएं में मिली थी.