profilePicture

रथ की मरम्मत शुरू लगने लगे हैं झूले

रांची: भगवान जगन्नाथ स्वामी के रथ मेले की तैयारी शुरू कर दी गयी है. मुख्य मंदिर के समीप रथ की मरम्मत शुरू है. वहीं मेला स्थल पर मेला भी लगने लगा है. कई झूले आदि भी आ गये हैं. मेला स्थल में दुकान भी लगने शुरू हो गये हैं.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

रांची: भगवान जगन्नाथ स्वामी के रथ मेले की तैयारी शुरू कर दी गयी है. मुख्य मंदिर के समीप रथ की मरम्मत शुरू है. वहीं मेला स्थल पर मेला भी लगने लगा है. कई झूले आदि भी आ गये हैं. मेला स्थल में दुकान भी लगने शुरू हो गये हैं.

मालूम हो कि 10 जुलाई को रथ मेला है. इस दिन सुबह में पूजा-अर्चना के बाद शाम में भगवान की रथ खींची जायेगी. नौ जुलाई की शाम में पांच बजे भगवान सर्व दर्शन के लिए सुलभ होंगे.

इसी दिन उन्हें श्रृंगार कक्ष से बाहर लाया जायेगा, जहां मंगल आरती सहित अन्य अनुष्ठान के बाद भक्त भगवान की पूजा-अर्चना कर सकेंगे. इससे पूर्व इसी दिन भगवान का नेत्रदान किया जायेगा. मंदिर के प्रधान पुजारी ब्रज भूषण नाथ मिश्र ने कहा कि भगवान इन दिनों एकांत वास में हैं.

Next Article

Exit mobile version