बीआइटी के दो शिक्षक उत्तराखंड में लापता

रांची: बीआइटी मेसरा के बायोटेक्नॉलाजी के शिक्षक डॉ देवब्रत गोराई उत्तराखंड स्थित केदारनाथ में आयी प्राकृतिक आपदा के बाद लापता हैं. केदाननाथ में जिस दिन आपदा आयी थी, उस दिन बीआइटी मेसरा के अधिकारियों से उनका संपर्क हुआ था. उसके बाद से उनकी कोई जानकारी नहीं मिल पायी हैे. डॉ गोराईं आइआइटी के अपने एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

रांची: बीआइटी मेसरा के बायोटेक्नॉलाजी के शिक्षक डॉ देवब्रत गोराई उत्तराखंड स्थित केदारनाथ में आयी प्राकृतिक आपदा के बाद लापता हैं. केदाननाथ में जिस दिन आपदा आयी थी, उस दिन बीआइटी मेसरा के अधिकारियों से उनका संपर्क हुआ था.

उसके बाद से उनकी कोई जानकारी नहीं मिल पायी हैे. डॉ गोराईं आइआइटी के अपने एक सहयोगी शिक्षक के साथ केदारनाथ गये हुए हैं. उनका भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

बीआइटी मेसरा के कुलपति व रजिस्ट्रार ने झारखंड व उत्तराखंड सरकार तथा नागर विमानन सचिव सजल चक्रवर्ती से संपर्क कर डॉ गोराईं के लापता होने की जानकारी दी है तथा उन्हें खोजने का आग्रह किया है. डॉ गोराईं का मोबाइल बंद है.

Next Article

Exit mobile version