अमिताभ बने बच्चों के सुरक्षित इंटरनेट के साथी

मुंबई. कई सामाजिक सरोकारों के बाद अमिताभ बच्चन अब बच्चों के लिए सुरक्षित और जिम्मेदार इंटरनेट की पहल से जुड़ गये हैं जो 2015 से कारगर होगी. अमिताभ बच्चन वर्ल्डू डॉट कॉम वेबसाइट से जुड़े हैं जो बच्चों, अभिभावकों और शिक्षाविदों के सुझावों के बाद बच्चों के लिए सुरक्षित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनायेगी. इसके लिए फीडबैक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 2:09 PM

मुंबई. कई सामाजिक सरोकारों के बाद अमिताभ बच्चन अब बच्चों के लिए सुरक्षित और जिम्मेदार इंटरनेट की पहल से जुड़ गये हैं जो 2015 से कारगर होगी. अमिताभ बच्चन वर्ल्डू डॉट कॉम वेबसाइट से जुड़े हैं जो बच्चों, अभिभावकों और शिक्षाविदों के सुझावों के बाद बच्चों के लिए सुरक्षित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनायेगी. इसके लिए फीडबैक कैंपेन लेट्स बिल्ड शुरू किया जा रहा है. इसमें खुद अमिताभ सुझाव मंगवा रहे हैं. 2013 में शुरू हुए वर्ल्डू से अब तक एक लाख बच्चे जुड़ चुके हैं. इसके फाउंडर मोनिश घटालिया ने बताया, फीडबैक कैंपेन के जरिये यूजर की पसंद का कंटेंट उपलब्ध करायेंगे. इसमें एजुकेशन, गेमिंग, फन और बहुत कुछ होगा. बच्चन जी हमारी पहल से जुड़े है. फीडबैक कैंपेन में पसंदीदा विषय, मुद्दे, आर्टक्राफ्ट, लाइफ स्किल्स, होम डेकोरेशन, प्लेसेज और गेम्स जैसे विकल्प हैं. लर्न, एक्सप्रेस, प्ले के जरिये अपनी पसंद का वर्चुअल वर्ल्ड बनाया जा सकेगा. सुझावों के आधार पर आखिरी बदलाव अमिताभ के नजरों से गुजरेंगे और नया फॉर्मेट 2015 में लांच किया जायेगा. इस बारे में अमिताभ ने कहा, इंटरनेट संचार का सबसे बड़ा और सरल माध्यम बन रहा है. इस तकनीक में रोज प्रयोग और तरक्की हो रही है. आजकल के बच्चे तो हाथों में तकनीक लेकर पैदा हो रहे हैं. टेडी बियर के बजाय उन्हें टेबलेट पसंद है. इस तकनीकी युग में अभिभावकों को समझना होगा कि उनके बच्चे की जिंदगी में इंटरनेट का कितना बड़ा रोल है. अब वो समय नहीं रहा कि अभिभावक कहें, हम कैसे सीख सकते हैं इस तकनीक को. उन्हें ऑनलाइन दुनिया को बच्चों की प्रगति के लिहाज से समझना होगा क्योंकि यही भविष्य है.

Next Article

Exit mobile version