संत अन्ना इंटर कॉलेज में श्रेष्ठ छात्राएं पुरस्कृत
फोटो संत अन्ना – रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजनलाइफ रिपोर्टर @रांचीसंत अन्ना इंटर कॉलेज में शनिवार को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये. कई प्रतियागिताओं का आयोजन हुआ. इस मौके पर सिस्टर निर्मला ज्योति […]
फोटो संत अन्ना – रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजनलाइफ रिपोर्टर @रांचीसंत अन्ना इंटर कॉलेज में शनिवार को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये. कई प्रतियागिताओं का आयोजन हुआ. इस मौके पर सिस्टर निर्मला ज्योति कच्छप, सिस्टर शशिलता लकड़ा,अकबर आलम खान, छात्रा मोनिका टोप्पो ने विचार रखे. शिक्षक कौशलेश कुमार, सरस्वती कुमारी, नीरा जोशी, रजनी कुमार, प्रीति वर्मा, सुनीता वर्मा, नीता रानी गुप्ता, मेनका शर्मा आदि मौजूद थीं. …………………………………..इन्हें मिला पुरस्कार अकादमिक पुरस्कार (साइंस 12वीं) : प्रथम चांदमुनी बोईपाई, द्वितीय अर्चना दास, तृतीय ऋचु कच्छप. साइंस 11वीं : प्रथम मनीषा कुमारी, द्वितीय अनुपमा कुशवाहा, तृतीय प्रियंका राउत. आर्ट्स 11वीं: प्रथम अनीशा टोप्पो, द्वितीय नील कुसुम धान, तृतीय कुमुद डुंगडुंग. फैंसी ड्रेस : प्रथम मोनिका टोप्पो, द्वितीय अंकिता मिंज व ममता, तृतीय संध्या कुजूर. एकल गान : प्रथम संध्या कुमारी,द्वितीय संध्या कुजूर, तृतीय एलिजाबेथ मरांडी. अल्पना : प्रथम रजनी कुमार व गु्रप, द्वितीय अंजलि कुमारी व ग्रुप, तृतीय दीपका कुमारी व ग्रुप. भाषण प्रतियोगिता : प्रथम अनुपमा कुजूर, द्वितीय ऋचु कच्छप, तृतीय विनीता मरियम कुजूर. कविता पाठ : प्रथम मोनिका टोप्पो, द्वितीय अनामिका लकड़ा, तृतीय भावना प्रिया.