11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डलास में फेडरल रिजर्व बैंक बोर्ड का नेतृत्व करेंगी रेणु खटोर

एजेंसियां, वाशिंगटनअमेरिका में भारतीय मूल की एक अमेरिकी को डलास के फेडरल रिजर्व बैंक के निदेशक बोर्ड का प्रमुख बनाया गया है. यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, ह्यूस्टन विश्वविद्यालय (यूएच) की अध्यक्ष रह चुकीं रेणु खटोर साल 2011 में बैंक के बोर्ड में शामिल हुई थीं और इसके दो साल बाद उन्हें उप-प्रमुख नियुक्त […]

एजेंसियां, वाशिंगटनअमेरिका में भारतीय मूल की एक अमेरिकी को डलास के फेडरल रिजर्व बैंक के निदेशक बोर्ड का प्रमुख बनाया गया है. यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, ह्यूस्टन विश्वविद्यालय (यूएच) की अध्यक्ष रह चुकीं रेणु खटोर साल 2011 में बैंक के बोर्ड में शामिल हुई थीं और इसके दो साल बाद उन्हें उप-प्रमुख नियुक्त किया गया था. वह साल 2008 तक यूएच सिस्टम की चांसलर भी रह चुकी हैं. वह यूएच सिस्टम की पहली महिला चांसलर, यूएच की विदेश में पैदा हुई पहली अध्यक्ष और पहली ऐसी आप्रवासी भारतीय हैं जिन्होंने अमेरिका के इस समग्र शोध विश्वविद्यालय का नेतृत्व किया.’उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रही’ रेणु ने इस बारे में बताया, मैं यह अवसर पाकर उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रही हूं. प्रमुख के तौर पर मैं डलास के फेडरल रिजर्व बैंक के प्रतिभावान और समर्पित सदस्यों द्वारा की जाने वाली महत्वपूर्ण मौद्रिक नीति संबंधी चर्चा के साथ अपना नजरिया जोड़ने को उत्सुक हूं. वाशिंगटन डीसी स्थित फेडरल रिजर्व बोर्ड ने हाल ही में रेणु की नियुक्ति तथा देश के दूसरे 12 फेडरल रिजर्व बैंकों के लिए नामों का ऐलान किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें