profilePicture

एक दूसरे से नफरत करते थे सिल्वेस्टर और अनार्ेल्ड

एजेंसियां, नयी दिल्ली’द एक्सपेेंडेबल्स’ और ‘एस्केप’ जैसी फिल्मों में अभिनेता सिल्वेस्टर स्टैलॅन के साथ काम करने वाले हॉलीवुड स्टार अर्नोल्ड श्वार्जगेनर ने एक दिलचस्प खुलासा करते हुए कहा है कि 1980 के दशक में वे दोनों एक दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन थे. 67 वर्षीय श्वार्जगेनर ने कहा कि दोनो एक्शन स्टार अपने शरीर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 3:17 PM

एजेंसियां, नयी दिल्ली’द एक्सपेेंडेबल्स’ और ‘एस्केप’ जैसी फिल्मों में अभिनेता सिल्वेस्टर स्टैलॅन के साथ काम करने वाले हॉलीवुड स्टार अर्नोल्ड श्वार्जगेनर ने एक दिलचस्प खुलासा करते हुए कहा है कि 1980 के दशक में वे दोनों एक दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन थे. 67 वर्षीय श्वार्जगेनर ने कहा कि दोनो एक्शन स्टार अपने शरीर की संरचना से लेकर लेकर बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्मों की कमाई तक सभी स्तर पर एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करते थे….और फिर दोस्त बन गयेअभिनेता ने कहा कि इस कड़ी प्रतिस्पर्धा के एक दशक के बाद उन दोनों ने एक दूसरे से जुड़ना शुरू किया और फिर अंत में दोस्त बन गये. अंगरेजी के एक राष्ट्रीय स्तर के अखबार द्वारा आयोजित एक परिचर्चा के दौरान श्वार्जनेगर ने कहा, हम 80 के दशक में एक दूसरे से नफरत करते थे क्योंकि हम एक ही व्यवसाय से जुड़े थे. हम एक दूसरे को पीछे छोड़ देना चाहते थे. हम एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते थे कि किसके शरीर की बनावट ज्यादा अच्छी है, पर्दे पर किसने कितने लोगों को मारा, किसने ज्यादा अलग तरीके से मारा और बॉक्स ऑफिस पर किसने ज्यादा पैसा कमाया. उन्होंने कहा, अंतत: 90 के दशक में हम दोस्त बन गये और यह दोस्ती आज तक कायम है.

Next Article

Exit mobile version