रेल मंत्री प्रभु ‘मतभेद दूर करने’ के लिए उद्धव से मिले

एजेंसियां, मुंबईमहाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले भाजपा की ओर से अपनी पूर्व सहयोगी शिव सेना के साथ सुलह करने के लिए रेलमंत्री सुरेश प्रभु उद्धव ठाकरे से उनके आवास मातोश्री पर मिले. बीते नौ नवंबर को मोदी कैबिनेट में शामिल होने से पहले प्रभु ने शिव सेना के साथ अपना 18 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 3:17 PM

एजेंसियां, मुंबईमहाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले भाजपा की ओर से अपनी पूर्व सहयोगी शिव सेना के साथ सुलह करने के लिए रेलमंत्री सुरेश प्रभु उद्धव ठाकरे से उनके आवास मातोश्री पर मिले. बीते नौ नवंबर को मोदी कैबिनेट में शामिल होने से पहले प्रभु ने शिव सेना के साथ अपना 18 साल पुराना संबंध खत्म कर लिया था. बीती रात उन्होंने ‘मतभेदों को दूर करने’ के लिए उद्धव से मुलाकात की. शिव सेना के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने कहा कि ‘प्रभु हमारे पुरानी सहयोगी हैं. अब वह रेल मंत्री भी हैं. मुंबई और महाराष्ट्र के विकास के लिए उनके एवं उद्धव के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई. अगर दो लोगों के बीच किसी कारणवश गलतफहमी होती है तो मुलाकात के बाद दूर हो जाती है. उद्धव जी के स्वभाव को लंबे वक्त से जानते हुए वह किसी के खिलाफ बैर नहीं रखेंगे.’ उद्धव और प्रभु के बीच मुलाकात अहम है क्योंकि पिछले हफ्ते महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि विस के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार में शामिल होने को लेकर शिव सेना के लिए दरवाजे खुले हैं. शीतकालीन सत्र आठ दिसंबर से शुरू होगी.

Next Article

Exit mobile version