पढ़ाई पर दें विशेष समय
दीक्षा सिंह मेरा चयन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पीओ के पद पर अंतिम रूप से चयन हुआ है. मैंने शुरू से ही बैंक पीओ पद का लक्ष्य रखा था. पूरी ईमानदारी, कठिन परिश्रम, आत्म विश्वास के साथ ईश्वर पर पूरे विश्वास के कारण यह सफलता मिली है. इसका श्रेय माता पिता, मित्रों के साथ […]
दीक्षा सिंह मेरा चयन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पीओ के पद पर अंतिम रूप से चयन हुआ है. मैंने शुरू से ही बैंक पीओ पद का लक्ष्य रखा था. पूरी ईमानदारी, कठिन परिश्रम, आत्म विश्वास के साथ ईश्वर पर पूरे विश्वास के कारण यह सफलता मिली है. इसका श्रेय माता पिता, मित्रों के साथ संस्था के निदेशक को देना चाहती हूं, जिन्होंने हमेशा मुझ पर भरोसा रखा. इसके लिए बेसिक कांसेप्ट को मजबूत रखने के बाद मैथ्स के लिए एम टायरा, तर्कशक्ति के लिए अजय चौहान, आरएस अग्रवाल के अलावा अन्य पुस्तकों का सहारा लिया. विद्यार्थियों से कहना चाहती हूं कि जिस परीक्षा की वे तैयारी करना चाहते हैं उस पर विशेष ध्यान दें. पढ़ाई के लिए विशेष समय दें, ताकि सफलता मिले.