अपराधियों का अड्डा बना डकरा कॉलेज का भवन….ओके
भाग तीन 3फोटो-(डकरा फोटो ) कॉलेज भवनडकरा. 1990 में जिस भवन में डकरा कॉलेज शुरू हुआ था, उक्त भवन को वर्ष 2005 में खाली करा कर डकरा गायत्री मंदिर के सामने बने नये भवन में शिफ्ट कर दिया गया. शुरुआत में कहा जा रहा था कि कॉलेज की क्लास दोनों भवनों में चलेंगी, लेकिन ऐसा […]
भाग तीन 3फोटो-(डकरा फोटो ) कॉलेज भवनडकरा. 1990 में जिस भवन में डकरा कॉलेज शुरू हुआ था, उक्त भवन को वर्ष 2005 में खाली करा कर डकरा गायत्री मंदिर के सामने बने नये भवन में शिफ्ट कर दिया गया. शुरुआत में कहा जा रहा था कि कॉलेज की क्लास दोनों भवनों में चलेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. खाली कराने के बाद पुराने भवन को खंडहर बनने के लिए छोड़ दिया गया. वर्तमान में पुराने भवन के 20 कमरे अपराधियों व मवेशियों की शरणस्थली बन गयी है. सभी कमरों की खिड़की व चहारदीवारी की ईंट चोरी हो चुकी है. इतना ही नहीं भवन के सामने मोरम की खुदाई करने के कारण जमीन उबड़-खाबड़ हो गयी है. पुराने कॉलेज को दुरुस्त करा कर सीआइएसएफ के लिए कैंप कार्यालय बनाया जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.