शिक्षकों के कौशल विकास पर कार्यशाला

तसवीर सुनील की हैलाइफ रिपोर्टर @ रांचीरांची : लाला लाजपत राय के स्कूल के शिक्षकों के कौशल विकास के लिए शनिवार को कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यशाला में शिक्षकों को सीबीएसइ की सीसीइ मूल्यांकन पद्धति के बारे में जानकारी दी गयी. एमआइसीए एडुकेशनल के ट्रेनी को-आर्डिनेटर अशोक सिंह ने बताया कि सीबीएसइ की गाइडलाइन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 5:01 PM

तसवीर सुनील की हैलाइफ रिपोर्टर @ रांचीरांची : लाला लाजपत राय के स्कूल के शिक्षकों के कौशल विकास के लिए शनिवार को कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यशाला में शिक्षकों को सीबीएसइ की सीसीइ मूल्यांकन पद्धति के बारे में जानकारी दी गयी. एमआइसीए एडुकेशनल के ट्रेनी को-आर्डिनेटर अशोक सिंह ने बताया कि सीबीएसइ की गाइडलाइन के तहत सभी सीबीएसइ स्कूलों के शिक्षकों को साल में सात दिनों का प्रशिक्षण लेना है. शिक्षकों को सीसीइ मूल्यांकन पद्धति को लागू करने के उद्देश्यों के बारे में बताया गया. अशोक सिंह ने कहा कि 2009 में सीसीइ पद्धति लागू किया गया था पर अभी भी इसके कंसेप्ट के बारे में शिक्षकों को ज्यादा जानकारी नहीं है. इस पद्धति में बच्चों का मूल्यांकन किताबी ज्ञान के अलावा खेलकूद, आचरण, व्यवहार व अन्य गतिविधियों के आधार पर होता है. शिक्षकों को सीबीएसइ द्वारा किये जा रहे नये बदलावों के बारे में भी बताया गया. संजय जैन, सुमिता सी, किरण द्विवेदी ने भी शिक्षकों को जानकारी दी. स्कूल के प्रिंसिपल पीके ठाकुर ने रिसोर्स पर्सन एवं प्रतिभागी शिक्षकों का स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version