जदयू एमएलसी और भाजपा एमएलए का नवजात पोता अस्पताल से चोरी
मुजफ्फरपुर. जिले के एक निजी अस्पताल से जदयू के बिहार विधानपरिषद सदस्य (एमएलसी) दिनेश प्रसाद सिंह और भाजपा विधायक (एमएलए) वीणा देवी के पोते को दो अज्ञात महिलाओं ने चुरा लिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इन जनप्रतिनिधियों के पुत्र अभिषेक उर्फ राजा बाबू की पत्नी खुशी ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के केजरीवाल अस्पताल […]
मुजफ्फरपुर. जिले के एक निजी अस्पताल से जदयू के बिहार विधानपरिषद सदस्य (एमएलसी) दिनेश प्रसाद सिंह और भाजपा विधायक (एमएलए) वीणा देवी के पोते को दो अज्ञात महिलाओं ने चुरा लिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इन जनप्रतिनिधियों के पुत्र अभिषेक उर्फ राजा बाबू की पत्नी खुशी ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के केजरीवाल अस्पताल में शिशु को जन्म दिया था. सूत्रों ने बताया कि खुशी को अस्पताल के जिस कमरे में रखा गया था, वहां दो महिलाएं पहंुचीं. उन्हांेने बच्चे की तारीफ की और उसे खिलाने लगीं. कुछ देर के बाद नवजात की मां के सो जाने पर वे बच्चे लेकर फरार हो गयीं.शाम में खुशी ने बच्चे को गायब देख कर शोर मचाया, जिसके बाद उसके पति, दोनों जनप्रतिनिधियों के अन्य रिश्तेदार और अस्पतालकर्मी वहां पहंुचे और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद एसएसपी रंजित कुमार मिश्र मौके पर पहंुच कर मामले की तहकीकात की. मिश्र ने बताया कि अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में दो महिलाओं के वहां पहंुचने और बाद में बच्चे को लेकर जाते हुए देखा गया है, जिन्हें गिरफ्त में लेने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. दोनों महिलाओं की पहचान के लिए आम लोगों की मदद लेने के वास्ते उनकी तसवीर जिले में वितरित किया जा रहा है. अस्पताल के प्रवेश द्वार पर तैनात दो निजी गार्ड अजय कुमार और कुमार राकेश को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.